User: Jaimin141
By: Jaimin141 In: Language SMS
तू मेरा सपना, मेरा अरमान है पर..
शायद तू अपनी अहमियत से अंजान है,
मुझसे कभी भी रूठ मत जाना आप,
क्यूंकि मेरी दुनिया आप के बिना वेरान है..!!
By: Jaimin141 In: Language SMS
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझपर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये..
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता..!!
By: Jaimin141 In: Language SMS
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
By: Jaimin141 In: Language SMS
दिल की धडकन को एक लम्हा सबर नही ..
शायद उसको अब मेरी जरा भी कदर नही..
हर सफर मैं मेरा कभी हमसफर था वो,
अब सफर ह तो मगर वो हमसफर नही...!!
By: Jaimin141 In: Language SMS
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।